Breaking News
Home / ताजा खबर / 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ के चलते निशाने पर था पाकिस्तान अब 200 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ के चलते निशाने पर था पाकिस्तान अब 200 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भारत, अमेरिका और खाड़ी देशों के 200 से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों ने शनिवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में 100 साल पुराने महाराजा परमहंस जी मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए 600 कर्मियों की तैनाती की गई थी।

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के टेरी गांव में परमहंस जी के मंदिर और ‘समाधि’ का पिछले साल जीर्णोद्धार किया गया था। और जिसके बाद वर्ष 2020 में एक भीड़ ने वहां तोड़फोड़ की थी जिसकी विश्व स्तर पर निंदा भी की गई थी।

भारत के हिंदुओं के समूह में 200 श्रद्धालु थे, जबकि दुबई से पंद्रह, बाकी अमेरिका और अन्य खाड़ी देशों के थे। अधिकारियों के मुताबिक लाहौर के पास भारतीय यात्रियों ने वाघा सीमा पार किया और सशस्त्र कर्मियों ने उन्हें मंदिर तक पहुंचाया। जिसके चलते इस कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तानी हिंदू काउंसिल द्वारा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सहयोग से किया गया।

बता दें कि नए साल के पहले दिन, अंत्येष्टि स्मारक और तेरी गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में रेंजर्स, इंटेलिजेंस और एयरपोर्ट सुरक्षा बल के 600 जवानों की तैनाती की गई थी। वही हिंदू परिषद के अधिकारियों के मुताबिक धार्मिक क्रिया शनिवार रात से लेकर रविवार की दोपहर तक चलेगा। और तीर्थयात्रियों के लिए ‘हुजराओं’ को आश्रयों में बदल दिया गया था।

इस दौरान मंदिर के पास के बाजार पर्यटकों से गुलजार देखे गए इतना ही नहीं हिंदू दल के बच्चों को स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। हिंदू समुदाय के कानूनी मामलों के प्रभारी रोहित कुमार ने व्यवस्थाओं और मरम्मत कार्यों के लिए पाकिस्तान सरकार की सराहना भी की। महाराजा परमहंस का टेरी गांव में 1919 में निधन हो गया था

About Swati Dutta

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply