पाकिस्तान के मशहूर ‘चायवाला’ ने लाहौर में अपने कैफे का दौरा किया जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ बता दें कि पाकिस्तान का ‘नीली आंखों वाला’ चायवाला सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले अपने अच्छे लुक के लिए वायरल हुआ था। जिया अली नाम के एक पेशेवर फोटोग्राफर ने अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करने पर चाय बेचने वाले को सोशल मीडिया पर छा गया। आपको बता दे की अरशद खान की इन तस्वीरों से इंटरनेट की दुनिया दीवानी हो गई थी 2020 में, चायवाला ने इस्लामाबाद में अपना खुद का चाय कैफे लॉन्च किया। और अब अरशद के तीन चाय कैफे हैं, दो लाहौर में और एक मुर्री में स्थित है
अरशद ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वह यूजर्स को गुलबर्ग स्थित अपने कैफे का भ्रमण कराते नजर आए। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अरशद खान यानी चायवाला, लाहौर के गुलबर्ग स्थित अपने एक कैफे में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस वीडियो में कैफे का दौरा दिखाया गया है जिसमें अंदर लाउंज क्षेत्र और साथ ही बाहर बैठने की जगह शामिल है। वीडियो में अरशद ने बताया कि उनके कैफे के मेन्यू में उनकी खास चाय, पिज्जा और स्टेक समेत कई तरह के व्यंजन उपलब्ध है
बता दें कि 2016 में वापस, अरशद खान को फोटोग्राफर जिया अली ने फोटो खिंचवाया था। इस दौरान अरशद ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था, और चाय बनाते समय उन्हें क्लिक किया गया था। वही उनकी हल्की नीली आँखों ने चायवाले को इंटरनेट पर सुपर वायरल कर दिया और उन्हें ‘पाकिस्तान के चायवाला’ के नाम से जाना जाता है। अरशद के मुताबिक “कई लोगों ने उनसे अपने कैफे का नाम अरशद खान रखने के लिए कहा , अरशद ने बताया कि मुझे मौजूदा नाम बदलने के लिए कहा। लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि ‘चायवाला’ ही मेरी पहचान है.