प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया टॉय फेयर 2021 का शुभारंभ किया है। देश के पहले ऑनलाइन टॉय फेयर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने खिलौना निर्माताओं के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश में खिलौना उद्योग की महत्वता और बच्चों के भविष्य निर्माण को लेकर योगदान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खिलौना उद्योग ना सिर्फ रिसाइक्लिंग से जुड़ा है बल्कि पूरी तरह से इको फ्रैंडली है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सब के लिए आनंद की बात है कि आज हम देश के पहले खिलौना मेले की शुरुआत का हिस्सा बन रहे हैं। ये केवल एक व्यापारिक और आर्थिक कार्यक्रम नहीं है, ये देश की सदियों पुरानी खेल और उल्लास की संस्कृति को मजबूत करने की एक कड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय खिलौने बच्चों के चहुमुंखी विकास में सहायक होते हैं। वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान देश के खिलौना निर्माताओं से अपील की है कि खिलौनों में कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा ऐसी सामग्री का प्रयोग करें जिसे रिसाइकिल किया जा सके।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खिलौने पीढ़ियों की विरासत के तौर पर सहेज कर रखे जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि परंपरा को दिखाने वाले खिलौनों से बच्चे भारतीयता की भावना से और मजबूती से जुड़ सकेंगे।