Breaking News
Home / Uncategorized / स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीएम मोदी को मिलेगा अमेरिकी में सम्मान

स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीएम मोदी को मिलेगा अमेरिकी में सम्मान

बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान योजना की शुरुआत करने के लिए पीएम मोदी को आंतरिक डिग्री से नवाजा जायेगा। पीएम मोदी को अमेरिका यात्रा के दौरान यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए ट्वीट किया। जितेंद्र सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि “एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए अपमान का एक और क्षण, क्योंकि पीएम मोदी की दृढ़ता और अभिनव पहल की वजह से दुनिया भर से तारीफ मिलती है।”

 

Image result for pm modi

प्रधानमंत्री मोदी को अब तक कितने सम्मान मिला है: 

*प्रधानमंत्री मोदी को 24 अगस्त 2019 में बहरीन में ‘द किंग वेडलाइन ऑफ द रेनेसां’ सम्मान  मिला था।

*प्रधानमंत्री मोदी को अगस्त 2019 में यूएई के सर्वोच्च सम्मान’ऑर्डर ऑफ गोएड ‘अवॉर्ड  सम्मान  मिला था।

* प्रधानमंत्री मोदी को जून 2019 में मालदीव का ‘रूल ऑफ द मार्क इज़ुद्दीन’ सम्मान मिला था।

* प्रधानमंत्री मोदी को अप्रैल, 2019 को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट पॉल अवॉर्ड’ मिला था।

* प्रधानमंत्री मोदी को अक्टूबर, 2018 को दक्षिण कोरिया का ‘सियोलो शांति’ सम्मान, फरवरी में हासिल किया गया।

*प्रधानमंत्री मोदी को सितंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण सम्मान ‘चेनियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ मिला था।

* प्रधानमंत्री मोदी को फरवरी 2018 में फलस्तीन का ‘द स्टेट ऑफ द स्टेट सम्मान’ मिला था।

Written by: Ayushi Garg

https://www.youtube.com/watch?v=FSJc7bhS0Yc

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com