Breaking News
Home / ताजा खबर / मन की बात में पीएम मोदी का संदेश, दवाई भी-कड़ाई भी का मंत्र ना भूलने की हिदायत

मन की बात में पीएम मोदी का संदेश, दवाई भी-कड़ाई भी का मंत्र ना भूलने की हिदायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए संबोधित किया। आज ‘मन की बात’ का 75वां संस्करण था। होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और कई राज्यों में चुनावों के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को कोरोना को लेकर ढिलाई ना बरतने की सलाह दी। पीएम मोदी ने इस दौरान दवाई भी औऱ कड़ाई भी का मंत्र फिर से दोहराया। आपको बताते हैं पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान कही गई कुछ अहम और बड़ी बातें।

कृषि जगत में आधुनिकता समय की मांग है। कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने होंगे।

हमें नया तो पाना है और वही तो जीवन होता है लेकिन साथ-साथ पुरातन गंवाना भी नहीं है।

कुछ दिन पहले विश्व गोरैया दिवस मनाया गया था। बनारस में लोग गोरैया बचाने के लिए अहम प्रयास कर रहे हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 71 लाइट हाउस की पहचान की गई । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में भी 71 लाइट हाउस की पहचान की गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज को नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई । हर जगह देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

जनता को इस बात का अंदाजा नहीं कि हमारे कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना उनके दिल को कितना छू गया। इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र दवाई भी – कड़ाई भी’ याद रखना जरूरी।

जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply