Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।वहीं बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी डीएम को संबोधित भी किया और जिले में होने वाली समस्याओं से अवगत भी करवाया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ बजट बढ़ता रहा,योजनाएं बनती रहीं,आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा,लेकिन फिर भी आजादी के 75 साल बाद भी देश में कई जिले पीछे ही रह गए है और समय के साथ इन जिलों के साथ पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं।आप सबके प्रयासों से आज आकांक्षी जिले गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।राज्य के मुख्यमंत्री भी मानते हैं कि उनके राज्यों में आकांक्षी जिलों ने कमाल का काम किया है।आकांक्षी जिलों में विकास के लिए प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद और एक भावुक जुड़ाव भी बहुत जरूरी है।एक तरह से गवर्नेंस का टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप फ्लो बहुत जरूरी है।इस अभियान का महत्वपूर्ण पहलू है -टेक्नोलॉजी और इनोवेशन।

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिलों में जो काम हुआ है,वो बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के लिए अध्ययन का विषय है और पिछले चार सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है।लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है,हर गाँव तक बिजली पहुंची है।इसके अलावा पीएम मोदी ने आगे कहा है कि सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों ने,अलग-अलग विभागों ने ऐसे 142 जिलों की एक लिस्ट तैयार की है।जिन एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 जिले पीछे हैं अब वहां भी हमें उसी कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है,जैसे हम आकांक्षी जिलों में करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछले चार सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है।लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है,हर गांव तक बिजली पहुंची है तथा बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है। आकांक्षी जिलों में जो लोग रहते हैं, उनमें आगे बढ़ने की तड़प होती है। इन लोगों ने अपने जीवन का अधिकतर समय अभावों में, मुश्किलों में गुजारा है।हर छोटी-छोटी चीजों के लिए उन्होंने परिश्रम किया है।

आगे उन्होंने कहा कि इसलिए ही वो लोग साहस दिखाने के लिए,रिस्क उठाने के लिए तैयार होते हैं।आकांक्षी जिलों में देश की पहली अप्रोच रही कि इन जिलों की मूलभूत समस्याओं को पहचानने पर खास काम किया गया और इसके लिए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में सीधे पूछा गया, उनसे जुड़ा गया है।इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के रूप में देश एक मौन क्रांति का साक्षी बन रहा है और हमारा कोई भी जिला इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए।डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे हर गांव तक पहुंचे,सेवाओं और सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी का जरिया बने,ये बहुत जरूरी है।

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com