प्रधानमंत्री मोदी आज 2 दिन के दौरे के लिए फ्रांस जा रहे हैं, जहां वह फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रॉन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के प्रधानमंत्री व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और परमाणु ऊर्जा जैसे बड़े विषय पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस में नीड डी एगल में एयर इंडिया इंडिया में मारे गए भारतीयों की याद में स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ फ्रांस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। भारत में फ्रांस के दूत एलेग्जेंडर जिगलत ने कहा कि “इमैनुएल मैक्रॉन और मोदी के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को लेकर शोटो डी चंटिली पूरी तरह से तैयार है। यह फ्रांस की जरूरतों को पूरा करता है। मैं निवेश में से एक हूं।”
मोदी जी -7 सम्मेलन में साझेदार के तौर पर शामिल होंगे, सम्मेलन में मोदी जी पर्यावरण जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि “फ्रांस की द्विपक्षीय यात्रा और जी -7 सम्मेलन में शामिल होने से दोनों देशों के संबंध में मजबूती आईगी।”
Written by: आयुषी गर्ग
https://youtu.be/Xcqhqkgka3U