Breaking News
Home / अपराध / उत्तर प्रदेश में मुस्लिम महिला ने तलाक की शिकायत वापस न लेने पर ससुराल वालो ने काट दी नाक.

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम महिला ने तलाक की शिकायत वापस न लेने पर ससुराल वालो ने काट दी नाक.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन तलाक को लेकर एक सनसनी मामला सामना आया है। दरअसल एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज़ कराई है कि पीड़ित महिला ने तीन तलाक की शिकायत वापस न लेने पर ससुराल वालो ने उसकी नाक काट दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने उसे फ़ोन पर तीन तलाक दिया था।

 


जिसके बाद पीड़िता की मां ने अपने दामाद के खिलाप पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने कहा जब दोनों परिवार वालो को बुलाया गया उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब मामला हल नहीं हुआ तो हमने तीन तलाक अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर लिया। वही दूसरीओर पीड़िता के ससुराल वालो का कहना है उसने खुद तेज़धार हथियार से अपनी नाक काट ली थी। पीड़िता की मां ने कहा, “मैं अपनी बेटी की तीन तलाक की शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गई थी। वहीं शिकायत वापस न लेने पर उसके ससुराल वालों ने उसे धमकी दी और मारपीट की।”संसद ने हाल ही में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 पारित किया है, जिसके अनुसार तीन तलाक को अपराध माना गया है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply