सेंन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का एलान हो चुका । तारीखों के एलान के बाद एक ओर जहां पार्टियों के पास अब बड़ी चुनौती है कि वी किस तरह से जनता को लुभा सके। इसे लेकर पार्टियों के पास प्रचार—प्रसार की पूरी तैयारी है। लेकिन सिर्फ चुनाव प्रचार से काम नहीं चलेगा। काम तो भाषण और लोकप्रिय चेहरे से चलेगा जो जनता के बीच र्निविरोध हो। कई पार्टियों ने तो उन उम्मीदवारों की लिस्ट बना ली है जिन्हे टिकट दी जाएगी। वही टिकटों के लेकर पैसे के बंटरबाट के बारे में तो सबको पता है। लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने के लिए नेताओं को भी इंटरव्यू देना पड़ता है। नहीं देखा होगा।
लेंकिन ऐसा संभव है। ऐसा काम भारत के महान तोकतंत्र में ही हो रहा है। लोकसभा के चुनावों की तारीख सामने आने के बाद सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू कर दिया है। वहीं तमिलनाडु से प्रत्याशियों को चुनने की प्रक्रिया की एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है। यहां पर टिकट पाने के लिए नेताओं को इंटरव्यू से गुजरना पड़ रहा है। इस इंटरव्यू में नेताओं को साबित करना पड़ रहा है कि उन्हें पार्टी को क्यो टिकट देना चाहिए।
https://youtu.be/xe3xqgXUVbQ
तमिलनाडू से सामने आईं तस्वीरों के अनुसार के.पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम सहित AIADMK के वरिष्ठ नेता टिकट के लिए दावेदारी करने आए नेताओं का इंटरव्यू ले रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सभी नेता इंटरव्यू में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव भी होने है। लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और नतीजे 23 मई को आएंगे। इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। इससे वोटरों को मतदान के बाद पर्ची मिलेगा जिससे उनको पता लगेगा कि उनको वोट सही प्रत्याशी को दिया गया है या नहीं।