Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा

आज ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में आयोजित किए जा रहे ग्लोबल कंवेंशन में कई वीआईपी पहुंचेंगे. इस ग्लोबल कंवेंशन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी भी शिरकत करेंगे. आपको बता दें इसको ध्यान में रख सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किए जा चुके हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, चिल्ला बॉर्डर से डीएनडी फ्लाईवे, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, महामाया फ्लाईओवर के रास्ते एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट तक आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन किए जाएंगे. एक्सपोमार्ट से वापस इसी रास्ते पर भी डायवर्जन किया जाएगा.

एक्सपोमार्ट से आईएफएस विला गोल चक्कर होकर एनएसजी सोसायटी गोलचक्कर से चूहड़पुर चौक होकर जीबीयू के बीच भी रूट डायवर्जन किया जा सकता है.


 

वहीं, एक्सपोमार्ट गेट नंबर-1 से सर्विस रोड होकर कैलाश अस्पताल की ओर जाने वाले व कैलाश अस्पताल की ओर से सर्विस रोड होकर एक्सपोमार्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी डायवर्जन किया जाएगा.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/gq37ijBSbSw

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply