स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने रविवार को देर रात तकरीबन पांच घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में अपना चौथा यूएस ओपन का खिताब जीत लिया. नडाल ने अपने 19 साल के करियर में पांचवी बार 2019 के यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे.
उन्होंने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरेतिनी को 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया था. दुनिया के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम, न्यूयॉर्क के आर्थर अशे में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को पांच सेट के मुकाबले में शिकस्त देकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
नडाल और मैं देव के बीच 5 घंटे तक चले कड़े मुकाबले में नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया. साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में जीत के लिए नडाल को काफी मसक्कत करनी पड़ी और उन्हें अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली.
Written by – Ashish kumar
https://youtu.be/gq37ijBSbSw