Breaking News
Home / ताजा खबर / SBI का बड़ा ऐलान, कर्ज़ पर ब्याज दर घटाया

SBI का बड़ा ऐलान, कर्ज़ पर ब्याज दर घटाया

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले ही अपने ग्राहकों को तोहफा दे दिया. SBI ने कर्ज के ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती करने की घोषणा करी है. आपको बता दें स्टेट बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान ब्याज दर में यह तीसरी कटौती होगी. कर्ज की ब्याज दरों में ताजा कटौती मंगलवार से प्रभावी होगी.

इसी मामले में बैंक ने कहा है कि एक साल के लिये कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर ताजा कटौती के बाद घटकर 8.15 फीसदी रह जाएगी. बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी दर से जुड़ी रहतीं हैं. इससे पहले यह दर 8.25 फीसदी रही है.

FD के बयाज दरों में भी बैंक ने की कटौती

इसके साथ ही बैंक ने अपनी खुदरा सावधि जमा (रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट) पर भी ब्याज दर में 0.20 से 0.25 फीसदी तक की कटौती की है. जबकि एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा की ब्याज दर में 0.10 से लेकर 0.20 फीसदी तक की कटौती की है। जमा पर ये कटौतियां भी मंगलवार से प्रभावी होंगी.


बैंक ने कहा है कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुये सावधि जमा की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप किया गया है.

Written by – Ashish kumar

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com