सेन्ट्रल डेस्क , ज्योति: 30 जनवरी यानि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि। आज पुरे देश में महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि बनाई जा रही है। इस अवसर पर पुरे देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां उन्हें कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
गुजरात के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांड़ी का दौरा करेंगे।
Delhi: Defence Minister Nirmala Sitharaman and Chiefs of Armed Forces pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on his death anniversary. pic.twitter.com/yZFNjua1dj
— ANI (@ANI) January 30, 2019
जंहा पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है. महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था।
कैसे हुई थी गांधी जी की हत्या
30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे बापू के पैर छूने बहाने झुका और फिर बैरेटा पिस्तौल से तीन गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी थी। गांधी जी अपने अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं। गांधी जी जीवन भर अहिंसा का पाठ पढ़ाते रहे हैं।
गांधी उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे उन्हें अपना आदर्श मानते थ। महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन के सिलसिले में नाथूराम गोडसे को पहली बार जेल जाना पड़ा था. लेकिन देश के बंटवारे के बाद नाथूराम गोडसे के मन में गांधी के प्रति कटुता बढ़ती चली गई।