Breaking News
Home / अपराध / हाथरस केस: चारों आरोपियों का लेकर अहमदाबाद पहुंची सीबीआई की टीम, होगा नार्को टेस्ट

हाथरस केस: चारों आरोपियों का लेकर अहमदाबाद पहुंची सीबीआई की टीम, होगा नार्को टेस्ट

हाथरस के कथित गैंगरेप केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। बता दें कि इस केस के चारों आरोपियों का अब नार्को टेस्ट होने वाला है। जिसके लिए सीबीआई चारों आरोपियों को लेकर अहमदाबाद पहुंच गई है। दरअसल लंबी खींचतान के बाद इस केस को सीबीआई को सौंपा गया था।

वहीं मौका ए वारदात पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने युवक ने भी कहा था कि वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। साथ ही पीड़िता के परिजनों का भी टेस्ट कराने की मांग की थी। हालांकि इस युवक से पहले एसआईटी और फिर सीबीआई दर्जनों बार पूछताछ कर चुकी है और इसे इस केस में अहम गवाह माना जा रहा है।

दरअसल बूलगढ़ी में युवती के साथ हुई घटना के खुलासे के लिए एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट सौंप चुकी है। तो वहीं सीबीआई जांच में जुटी है।

युवक तैयार है लेकिन युवक की मां ने टेस्ट कराने से साफ इनकार किया है। मां का कहना है कि वो अभी नाबालिग है। पीड़िता के परिवार और अन्य लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। उसका बेटा अभी बच्चा है। बेटे ने मौके पर जो देखा वो कई बार जांच एजेंसियों को बता चुका है। दिन में तीन-तीन बार पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, इस युवक के बड़े भाई ने दावा किया कि युवक अभी 18 साल का नहीं हुआ है। हाईस्कूल की मार्कशीट के मुताबिक वो अभी नाबालिग है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply