Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / ऑस्ट्रेलियाई युवक के लिए बर्गर था बच्चे से ज्यादा जरूरी, पत्नी को प्रसव पीड़ा में छोड़ बर्गर खाने पहुंचा पति

ऑस्ट्रेलियाई युवक के लिए बर्गर था बच्चे से ज्यादा जरूरी, पत्नी को प्रसव पीड़ा में छोड़ बर्गर खाने पहुंचा पति

बच्चे का जन्म सिर्फ एक मां के लिए ही नहीं बल्कि पिता के लिए भी बहुत खास होता है। जब पत्नी गर्भवती होती है तो पति हर संभव कोशिश करता है कि वह उसे बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा दे सकते हैं और जितना उससे हो पाता है उतना ख्याल रखने की भी कोशिश करता है। खासकर तब जब वह पहला बच्चा हो। पहला बच्चा हर किसी की लाइफ में एक नई शुरुआत की तरह होता है नए अनुभवों की तरह होता है जो कि बहुत खास महसूस कराता है।

प्रेगनेंसी और लेबर पेन का एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा में छोड़कर बर्गर खाने मैकडॉनल्ड्स पहुंच गया और यह उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।

जानकारी के मुताबिक लेबर पेन के दौरान अपने पति के इस हरकत से दुखी होकर टिप टॉप पर अपने इस बुरे अनुभव के बारे में वीडियो साझा की जिसमें महिला ने बताया कि कैसे उसके पति ने उसे जिंदगी और मौत के बीच लड़ने वाले अहम पल में लापरवाही दिखाते हुए उसे छोड़कर बर्गर खाने के लिए चला गया।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

बता दें कि इस कहानी को @athome_withjaxon नाम के टिकटॉक अकाउंट पर वीडियो के जरिए बताया गया। जिसमें कि दो ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं बच्चों के जन्म के समय पति के बर्ताव के बारे में बात कर रही थीं। एक महिला कहती है, मेरे पति बच्चे का जन्म नहीं देख पाए, क्योंकि उस वक्त वह मेरे लिए पार्किंग टिकट ले रहे थे‌। वहीं दूसरी महिला कहती है, मेरे पति पहले मैक डॉनल्ड्स गए। वहां से लौटकर मेरे सामने बर्गर खाया। ऐसा उन्होंने तब किया जब मैं सिजेरियन ऑपरेशन के लिए ओटी में जा रही थी‌। बर्गर खाने के बाद मेरे पति वेटिंग रूम में जाकर सो रहे थे। जब मैंने बच्चे को जन्म दिया, उस वक्त मेरे पिता वहां मौजूद थे।

महिला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो से साफ देखा जा सकता है कि महिला को इस बात का कितना दुख हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस तरह की कई महिलाओं ने अपने अनुभव को साझा किया है जिसमें कि ज्यादातर महिलाओं का कहना है उन्हें भी अपने पति को लेकर काफी शिकायतें हैं।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About Nikhil K

I am a Seeker & a Learner.

Check Also

Death Duty के नाम पर ट्रस्टियों ने दरभंगा राज के महल-गहने बेच दिए ! जानिए पूरी कहानी

क्या आप जानते हैं कि साल 1985 से पहले जब किसी धनी व्यक्ति, राजा या …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com