प्रो कबड्डी लिंग में रविवार को शाम 7:30 बजे इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-29 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच शुरुआती मिनटों में खेल बराबरी का रहा, सूरज देसाई और सिद्धार्थ देसाई दोनों भाइयों ने मिलकर हरियाणा के डिफेंडर्स पर अटैक करना शुरू कर दिया। दोनों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते तेलुगू टाइटंस ने पहले हाफ में 8 अंकों की बढ़त बना ली, पहला हाफ 21-13 से अपने नाम किया।
दूसरे हाफ में भी तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स पर अटैक करना नहीं छोड़ा और आसानी से अंक बटोरने भी नहीं दिए, और अपनी लीड को 16 अंक तक पहुंचा लिया जबकि मैच में 10 मिनट अभी भी शेष थे। आपको बता दें तेलुगू टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रेड पॉइंट सिद्धार्थ देसाई ने लिए , उन्होंने 16 रेट पॉइंट और दो बोनस हासिल किए, तो वही सूरज देसाई ने भी 4 रेड और 2 बोनस प्वाइंट लिए।
तेलुगू टाइटंस की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को अंत तक बनाये रखा, हालांकि हरियाणा ने मैच में वापस आने की काफी कोशिश करी लेकिन हरियाणा इसमें सफल नहीं हो पाया और मैच को 40-29 से गवा दिया।
Writen by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=0ZEiFie53Xs