Breaking News
Home / ताजा खबर / पुलवामा हमला: बीकानेर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा झटका

पुलवामा हमला: बीकानेर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा झटका

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटो के अंदर
जिला छोड़कर जाने का आदेश दिया है। बीकानेर जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम में सोमवार को दण्ड प्रक्रियो सहिंता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि सभी बीकानेर सीमा में रह रहे पाकिस्तानी 48 घंटे के भीतर जिले को छोड़ कर चले जाए।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

FACEBOOK

इस आदेश के बाद यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिको के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से आमजन में पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर जन आक्रोश के चलते यह आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही बीकानेर क्षेत्र में बने होटलों में भी पाकिस्तानी नागरिकों को पनाह देने से मना कर दिया गया है।


बीकानेर की राजस्व सीमा में स्थित किसी भी धर्मशाला, होटल एवं अस्पताल इत्यादि में पाकिस्तानी नागरिकों के रहने एवं ठहरने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश को दो महिने के लिए लागू किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि  बीकानेर जिले में रह रहे भारतीय नागरिक, पाकिस्तान के नागरिकों से किसी भी तरह से कोई संबंध नही रखेगा और ना ही पाकिस्तानियों को कोई रोजगार दिया जाएगा।

पाकिस्तान से प्राप्त हो रही ‘स्पूफ कॉल’ के मद्देनजर कोई भी नागरिक किसी भी दूरसंचार माध्यम से किसी भी प्रकार की सैन्य / संवेदनशील जानकारी का अनजान व्यक्तियों से आदान-प्रदान नहीं करेगा। बीकानेर का कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सिम का उपयोग भी नहीं करेगा।

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

TWITTER

बता दें कि स्पूफ कॉल वह फोन कॉल होती है जिसमें फोन उठाने वाले व्यक्ति को फोन करने वाले व्यक्ति के असली नंबर के बजाए कोई और नंबर दिखाई देता है। इसके साथ ही कहा गया है कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों का विदेशी नागरिक पंजीयन अधिकारी (एफआरओ) के पास रजिस्ट्रेशन हो रखा है, उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

यह भी देखें

https://www.youtube.com/watch?v=22hpO27wefg

About Jyoti

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com