कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा चुनावी दाव खेला है राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद 20 फीसदी गरीब लोगों को न्यूनतम आय दिया जाएगा .और आज एक और दाव खेलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि यह रकम सीधे महिलाओं के खातें में जाएगा . इस स्कीम को ‘न्याय’ नाम दिया गया है. सोमवार को इस स्कीम की घोषणा होने के बाद से ही पूरी पार्टी जमकर इसका प्रचार-प्रसार कर रही है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि 72000 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” यह योजना महिला केंद्रित होगी। इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा।” सुरजेवाला ने कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, ” भाजापा बताए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं।”