Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर में कर सकते हैं दर्शन

वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी विश्वनाथ मंदिर में कर सकते हैं दर्शन

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी -मिंट हाउस स्थित एक होटल में पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

बताया जा रहा है राहुल सुबह करीब सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डॉ.मधु चंद्रा के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने आए राहुल गांधी ने स्वराज भवन में पूर्वजों की पुरानी निशानियों को भी देखा और कर्मचारियों से जानकारी भी ली।

प्रयागराज में राहुल गांधी और सभी लोग स्वराज भवन पहुंचे ।

जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी की तस्वीरों को भी निहारा

बता दे की पुश्तैनी घर में प्रवेश करने के बाद राहुल कुछ देर के लिए परनाना जवाहर लाल नेहरू और दादी इंदिरा गांधी के स्वर्णिम अतीत से जुड़ गए। वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी की भी तस्वीरें निहारते रहे।

वह स्वराज भवन के पिछले हिस्से में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की सीईओ डॉ. मधु चंद्रा के बेटे की शादी के फंक्शन में प्रीतिभोज कार्यक्रम समारोह में पहुंचे।

आगे की यात्रा -राहुल सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हुए -वाराणसी में मिंट हाउस के तारांकित होटल में पहुंचे।

आज सुबह राहुल गांधी विश्वनाथ धाम को भी देखने जा सकते हैं।

हालांकि सुबह करीब सात बजे उनकी बाबतपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट है, इसके पहले वह काशी विश्वनाथ का दर्शन भी कर लेंगे।

About Swati Dutta

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply