Breaking News
Home / ताजा खबर / राहुल गांधी कल पहुचेंगे प्रयागराज

राहुल गांधी कल पहुचेंगे प्रयागराज

सुचना के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का प्रयागराज आगमन का कार्यक्रम है। वह पांच दिसंबर को आएंगे। राहुल गांधी का चार्टर्ड प्लेन रविवार की शाम चार बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से सीधे स्वराज भवन जाएंगेे।

शाम को वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेंगे। वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद वह उसी दिन दिल्ली रवाना होंगे।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम नगरी में राहुल गांधी के आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं। उनके आगमन के मद्देनजर खासतौर से स्वराज भवन को सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का वाराणसी दौरा पर इन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी मधु चंद्र के पुत्र के वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी मिलने के बाद स्वराज भवन प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: आज से दिल्ली में डॉक्टर हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवा बाधित

इसे उनका निजी दौरा बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आगमन के दौरान राहुल गांधी पार्टी नेताओं से सार्वजनिक तौर पर न तो मिलेंगे और न ही संगठनात्मक रूप से किसी तरह की चर्चा ही करेंगे।

राहुल गांधी पांच दिसंबर की शाम को शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार के कृषि कानून वापस लेते ही चुनावी मैदान में डटी भाजपा

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com