Breaking News
Home / ताजा खबर / राउत बोले- शिवसेना का ही होगा अगला सीएम, ठान लें तो बहुमत मिल ही जाएगा

राउत बोले- शिवसेना का ही होगा अगला सीएम, ठान लें तो बहुमत मिल ही जाएगा

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-  शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सामना में कहा, ‘शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा। महाराष्ट्र में अगला अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।


 

शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए। “वहीं अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘साहिब, मत पालिए, अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कईं, सिकन्दर डूब गए।”

महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान जारी है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी मांगों पर अड़ी हैं जिसके कारण दोनों पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिल रही है।


 

हालांकि कहा जा रहा है कि यदि शिवसेना अपने तेवर नरम करती है तो भाजपा उसे केंद्र कैबिनेट में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जगह मिल सकती है। ऐसी खबरे हैं कि अंदरखाने दोनों तरफ से विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। इसका क्या नतीजा निकलता है यह जल्द ही पता साफ हो जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=bbXme2pE2pU

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply