सेंट्रल डेस्क- मानसी तीन देशों की यात्रा पर निकले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को पश्चिम अफ्रीकी देश ‘बेनिन’ पहुंचे। कार्डिनल बर्नाडीन डी कोटोनोऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत बेनिन के विदेश मंत्री ‘ऑरेलिन अगबेनोंसी’ ने किया। वह यहाँ आने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति है।
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद सोमवार को बेनिन की संसद पोर्टो नोवो जाएंगे। वहां पर कोविंद राष्ट्रीय संसद को संबोधित करेंगे और बेनिन के राष्ट्रपति पैट्रिस टैलोन से द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। साथ ही वह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
और भी पढ़ें – भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को किया जायेगा भारत रत्न से सम्मानित।
कोविंद मंगलवार को ‘जांबिया’ रवाना होंगे। जांबिया के बाद राष्ट्रपति कोविंद ‘गुयाना’ जाएंगे। तीनों ही देशों में जाने वाले वह पहले भारतीय राष्ट्रपति होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=JjOz_vuMPag
28 जुलाई से तीन अगस्त तक होने वाले राष्ट्रपति के दौरे से इन देशों से भारत के संबंध सुदृढ़ होंगे और उन्हें नई दिशा मिलेगी। इस दौरान कई समझौतों पर दस्तखत होंगे और तीनों देशों के साथ भारत का व्यापार बढ़ेगा।
Editor by- Mansi