नबीला शगुफी की रिपोर्ट
पीएम मोदी पर बायोपिक बना कर मुनाफा कमाने की डायरेक्टर्स के बीच होड़ लगी है जब कि एक आदमी ने मोदी की फोटो से ही करोड़ों कमा लिए।
दरअसल बात यह है कि राजेंद्र कुमार त्रिपाठी नाम के एक आदमी ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया। और इस बात का पता आज तक के अनुज मिश्रा ने लगाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पूरा मामला यह है कि राजेंद्र कुमार ने नेहरू प्लेस में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक फर्जी कंपनी खोली। इसकी वेबसाइट बनवाई और उसमें मोदी की फोटो भी लगाई। और लगभग 2 हजार लोगों से 3 करोड़ रुपए ठग लिए। क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार राजेंद्र फरीदाबाद रहता है और मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। राजेंद्र ने कॉमर्स से ग्रेजुएट किया है और इसके बाद ठगी के धंधे में उतर गया। इससे पहले राजेंद्र ने एलआईसी नाम से फर्जी कंपनी बना कर अलग-अलग योजनाओं का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं को ठगा। और मामला पकड़ में आने पर नेहरू प्लेस में एक प्रधानमंत्री के नाम से कंपनी खोली। कम पूंजी में घर का झांसा देकर राजेंद्र ने लोगों को ठगा। राजेंद्र की वेबसाइट का पता लगाया गया तो अनअवैलेबल आया।