यशस्वी गुप्ता की रिपोर्ट
रोहित शेट्टी द्वारा निर्मत फिल्म सिंबा ने बाक्स ऑफिस में अपनी धूम मचा दी है। दूसरे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में सिंबा आठवे नंबर पर है। यह फिल्म 2018 मे रिलीज हुई थी। उम्मीद है की सिंबा इस हफ्ते भी 15 करोड रुपये का गेम खेल सकती है। सिंबा ने 20 करोड 72 लाख रुपये से शुरुआत की थी। इस फिल्म ने पहले हफ्ते 150 करोड 81 लाख रुपए का बिजनेस किया सिंबा 2018 की तीसरी धमाकेदार मूवी है। पहले स्थान पर संजू और दूसरे नंबर पर पद्मावत बनी हुई है। बता दें कि सिंबा की ओपनिंग 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ के 963 स्र्कीन्स में हुई था। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
सिंबा फिल्म का पूरा कांसेप्ट महिलाओं के साथ होते अत्याचार और बढ़ते अपराध के उपर है और इस फिल्म का मुख्य किरदार सिंबा कैसे अपने तरीके से इंसाफ करता है। जो भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है सिंबा उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शता है। एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा था कि यह फिल्म सिंघम और दबंग जैसी नहीं होगी इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक नया संदेश दिया जाएगा। रोहित शेट्टी ने बताया था कि इस फिल्म के माध्यम से वह महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के गुनहगारों के लिए यह सोच रखते हैं। इस फिल्म मे रणवीर सिंह एक पुलिसवाले के रुप मे नजर आ रहे हैं जो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार करने वालों के साथ कोई इंसाफ नहीं करता है ।