रोहतक/महम। महम चौबीसी के गांव मदीना में बुधवार सुबह एक 55 वर्षीय रोडवेज ड्राइवर का शव पार्क के अंदर फंदे पर लटका मिला। परिजनों का कहना है कि रोहताश बीमारी के चलते परेशान था।
रोहतक:पार्क में फंदे से लटका मिला रोडवेज ड्राइवर का शव
इसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को हादसा मानकर कार्रवाई की गई है।
बहु अकबरपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि मदीना गांव के शहीद पार्क में गांव निवासी रोहताश सिंह का शव फंदे पर लटका हुआ है।
पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव पेड़ से बंधे फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। पुलिस को कहीं सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके बाद परिजनों के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें: झज्जर/बहादुरगढ़: कार और बाइक की टक्कर में दंपती घायल
बीमारी से परेशान थे पिता, आया था हार्ट अटैक भी
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बेटे सुनील ने बयान दर्ज करवाए हैं कि उसका पिता रोहताश रोडवेज में ड्राइवर थे। वे मंगलवार शाम सात बजे घर से निकले थे, लेकिन नहीं लौटे। काफी जगह तलाश किया, लेकिन सुबह उनका शव पार्क के अंदर पेड़ से लटका मिला। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। न केवल उनको हार्ट अटैक आया था, बल्कि ब्लड प्रेशर की परेशानी भी थी।