Breaking News
Home / जांच / झज्जर/बहादुरगढ़: कार और बाइक की टक्कर में दंपती घायल

झज्जर/बहादुरगढ़: कार और बाइक की टक्कर में दंपती घायल

झज्जर। नेशनल हाईवे 71 पर गुढ़ा गांव के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में सुबाना गांव निवासी बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झज्जर/बहादुरगढ़: कार और बाइक की टक्कर में दंपती घायल

जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुबाना गांव निवासी धार सिंह पत्नी मुकेश के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतक जा रहे थे। जब वह गुढ़ा गांव के पास पहुुंचे तो कार व बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर में वे दोनों घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: झज्जर: ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से लौटे 104 यात्री, स्वास्थ्य विभाग रख रहा निगरानी

जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। दुजाना थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के लिए रोहतक गई है। बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply