Breaking News
Home / ताजा खबर / RSS प्रमुख भागवत ने 30 देशों के 80 पत्रकारों से की तमाम मुद्दों पर चर्चा

RSS प्रमुख भागवत ने 30 देशों के 80 पत्रकारों से की तमाम मुद्दों पर चर्चा

RSS यानी राष्ट्रीय स्वययंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने 24 सितंबर को कार्यक्रम दिल्ली के जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (एआईसी) में हुआ। इसमें 30 देशों के 80 पत्रकार उनसे मिलने पहुंचे, जो कि अलग अलग 50 इंटरनेशनल मीडिया समूहों के लिए मीडिया कवरेज करते हैं।


 

संघ सालों तक मीडिया से दूरी बनाकर रखता आया है और समय-समय पर खुद ही मीडिया के लिए उपलब्धता भी करवाता आया है। ऐसे में सोशल मीडिया में भी संघ ने अपनी मौजूदगी सभी फॉर्म में दर्ज करवाई है। लेकिन हर वक्त और हर घटना पर प्रतिक्रिया न देने के चलते मीडिया को ज्यादा मसाला नहीं मिलता और नुकसान ये भी होता है कि जो पत्रकार संघ को या संघ के काम करने के स्टाइल को नहीं समझ पाते, कई बार वो कुछ भी अपने मन से लिख देते हैं।

अब इसका असर इंटरनेशनल स्तर पर भी देखने को मिल रहा है, इसलिए पिछले साल संघ प्रमुख भागवत ने कई देशों के राजदूतों से परिचर्चा रखी थी कि वो संघ से जुड़े सवालों के जवाब पाकर अपनी गलतफहमियां दूर कर सकें, संघ के विचार समझ सकें। इस बार ऐसी परिचर्चा विदेशी मीडिया के लिए काम कर रहे पत्रकारों के लिए रखी गई। इसमें 80 पत्रकारों के अलावा संघ की तरफ से मोहन भागवत सहित कई संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


 

संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य और डॉ. कृष्ण गोपाल, उत्तर क्षेत्र के संघचालक डॉ. बजरंग लाल गुप्त और दिल्ली प्रांत के संघचालक कुलभूषण आहूजा भी उपस्थित थे। ये परिचर्चा ढाई घंटे तक चली, इसमें संघ के कामों और कार्यशैली के अलावा देश, राजनीति और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ ने हर सवाल, हर मुद्दे पर संघ के विचार बताए। ऐसे में बहुत जल्द आप विदेशी अखबारों में संघ से जुड़ी कई हेडलाइंस देखेंगे।

Written By: Deepak Khambra

https://www.youtube.com/watch?v=hvfM9jAMp80&t=24s

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com