गुरुवार को भारतीय रुपये के लिए अच्छी खबर सामने आयी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर 9 पैसे बढ़कर 82.99 पर पहुंच गया। आप को बता दें इसके पीछे कच्चे तेल की कीमत अपने ऊंचे स्तर से पीछे हट जाना बताया जा रहा हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.08 पर बंद हुआ। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर,रुपया 83.10 पर खुला, फिर अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर के मुकाबले 82.99 के उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 9 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है।