Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / लन्दन के मशहूर फैशन लेबल ‘सेरा अलगोर’ ब्रांड ने भारतीय सभ्यता को ललकारा!

लन्दन के मशहूर फैशन लेबल ‘सेरा अलगोर’ ब्रांड ने भारतीय सभ्यता को ललकारा!

लन्दन में माँ दुर्गा की तस्वीर वाले स्विम सूट धरड़ल्ले से बेचे जा रहे है
हिन्दुओ को जब से इस बात का पता चला तब से इस बात पर बवाल मचा हुआ है

लन्दन में ब्रिटेन के फैशन लेबल ‘ सेरा अलगोर ‘द्वारा नए तरह के स्विम सूट मार्किट में आये हुए हैं जिन पर देवी माँ दुर्गा की तस्वीर छपी हुई है ! ग्राहक ‘सेरा अल्गोरा ‘ के नए डिज़ाइन का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब वह इस नए लांच हुए स्विम सूट से बिलकुल खुश नहीं है और इसका कारण काफी वैध है !
माँ दुर्गा भारत में वियापक रूप से प्रतिष्ठ हिंदू देवी देवताओ में से एक हैं और उनकी तस्वीरों का इस तरह से स्विम सूट और जागर्स पर हुए इस्तेमाल से लोग नाखुश हैं और उनका कहना है क ये भारतीय सभ्यता पर प्रहार वह धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचना है
लन्दन के ब्रिटिशर्स हिंदू सभ्यता को इस तरह ललकारा रहे हैं!
हिन्दू भाइयो का कहना है की वह अपने इस ब्रांड को लांच करना तुरंत बंद कर दे व सभी स्विम सूट मार्किट से वापिस ले और उन सभी से माँ दुर्गा की तस्वीरें हटाए और माफ़ी मनागे! हिन्दुओ ने इसके खिलाफ बेहद गुस्सा ज़ाहिर किया है और उनका कहना है की उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाये वरना अनजाम अच्छा नहीं होगा !

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply