Breaking News
Home / अपराध / भाई-बहन के शव नदी में मिले… वजह के खुलासे से उड़े होश

भाई-बहन के शव नदी में मिले… वजह के खुलासे से उड़े होश

जमुई के झाझा इलाके में लड़के और लड़की के शव मिले, 11 मार्च से थे लापता

कुछ दिनों पहले जमुई के झाझा इलाके के नकटी डैम में लड़के और लड़की के तैरते शव मिले थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस टीम की ढाई महीने की छानबीन के बाद जिले के एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने खुदकुशी नहीं की थी।

हालाँकि अब इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह मामला ऑनर किलिंग में हत्या का निकला है।

11 मार्च को लापता होने के बाद 14 मार्च को एक बांध से तैरता मिला था दोनों का शव

झाझा थाने के एसएचओ श्रीकांत कुमार ने बताया कि तूफानी यादव की बेटी गुड़िया कुमारी (16) और भतीजा कुंदन कुमार (18) चचेरे भाई-बहन थे और एक ही गांव में रहते थे।

यह भी पढ़ें: बिहार में इस शादी की खबर से हिला प्रशासन

इसी बीच दोनों 11 मार्च, 2021 को लापता हो गए। उनके शव 14 मार्च को झाझा थाना क्षेत्र के नाकती बांध में तैरते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि मृतक लड़का-लड़की के परिजनों को ये यकीन हो गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक : लॉकडाउन की उड़ायी धज्जियाँ, श्राद्ध कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस

हालांकि, पुलिस को हाल ही में दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि उनकी हत्या की गई थी।पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने लड़की के आरोपी पिता से पूछताछ की। जिसमें पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

मामले में मुख्य आरोपी तूफानी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज़10इंडिया के साथ.
हमें फ़ॉलो करें Koo App, Telegram, Facebook और Twitter पर.
न्यूज़ देखने के लिए सब्स्क्राइब करें Youtube पर

About News10indiapost

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply