आज से प्रगति मैदान में 39वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो रहा है। सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेले का उद्घाटन करेंगे। मेला14 से 18 नवंबर तक केवल व्यापारी वर्ग के लिए खुलेगा। इन पांच दिनों में प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति व्यक्ति है जबकि 19 से 27 नवंबर तक सुबह साढ़े 9 से शाम साढ़े 7 बजे तक मेला आम जनता के लिए खुला रहेगा।
प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य और दिल्ली की आबोहवा में छाई धूल की वजह से मेले में स्टॉल बनाने वाले कारीगर बुधवार को काफी परेशान दिखे। मेला परिसर में भी धुंध छाई रही। इन कारीगरों का कहना है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर काम करना मुश्किल हो रहा है। बगैर कपड़ा बांधे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
यूपी के मुरादाबाद से आए कारीगर सैय्यद अनस बताते हैं कि वह दो दिन से अपने स्टॉल को लेकर तैयारी कर रहे हैं। धूल के कण उन्हें सांस लेने में दिक्कत दे रहे हैं। उन्हें गले में खरास भी है। ठीक इसी तरह बिहार से आए कारीगर महेश और विक्रम ने भी शिकायत की।
हालांकि प्रगति मैदान में जगह जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी वहां कारीगरों को काफी दिक्कतें हो रही है। इस बार मेले का प्रवेश शुल्क पिछले वर्ष की भांति ही रखा गया है।
अगर आप मेला देखने जाते हैं तो सोमवार से शुक्रवार तक आपको प्रति व्यक्ति 60 रुपये और प्रति बच्चा 40 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि शनिवार और रविवार में प्रवेश शुल्क करीब दोगुना होगा। दिल्ली मेट्रो के करीब 66 मेट्रो स्टेशन और बुक माय शो पर टिकट उपलब्ध है।
https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI