Breaking News
Home / जांच / महिलाओ के लिए कैंसर का संकेत ऐसी नींद, हो जाए सावधान

महिलाओ के लिए कैंसर का संकेत ऐसी नींद, हो जाए सावधान

अक्सर गहरी  नींद के दौरान खर्राटे लेना स्वाभाविक है। अमूमन हम ऐसा सोच लेते है कि खर्राटे आना एक भरपूर नींद का संकेत माना जाता है। लेकिन आप यह जानकर चौक जाएंगे। नींद के दौरान महिलाओ को खर्राटे आना एक बड़ी बिमारी
की दस्तक भी हो सकती है। दरसल ऐसी  नींद को स्‍लीप एप्‍निया कहते है ,जो नींद के दौरान सांस अवरोध होने के कारण  खर्राटे सी आवाज़ निकलती है। ऐसी नींद महिलाओ में कैंसर की ओर इशारा करती है।

Image result for महिलाओं के लिए कैंसर का अलार्म है ऐसी नींद, हो जाएं सावधान

‘स्‍लीप एप्‍निया’ इस बिमारी में नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रूकावट होती है। इसके कुछ कारणों में वजन, ऊपरी वायुमार्ग का छोटा होना, जीभ का बड़ा आकार और टॉंसिल प्रमुख है।

Related image


एक रिसर्च यूरोपियन डेटाबेस किये गए रजिस्ट्री डेटा का अध्यन करने के बाद स्टडी को यूरोपियन रेस्पिरेटरी जर्नल में प्रकाशित किया गया। बताया जा रहा है इसके लिए 20,000 मरीजों पर रिसर्च किया गया था। इसमें  कई मरीजों का कैंसर डायग्‍नोसिस भी किया गया था। जिसमे पाया गया था कि स्लीप एप्‍निया के कारण पुरषो की तुलना में महिलाओ को अधिक कैंसर का खतरा है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com