नमो एप के जरिए होने वाले सर्वे से बीजेपी के नेतोओ की निंद उड़ गई है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लोगो से सपा और बसपा के गठबंघन पर उनकी राय जानना चाहते थे जिसके लिए मोदी ने ट्विटर पर लोगो से अपील भी की थी। पीपल्स पल्स’ नाम के सर्वे के जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नाम भी शॉर्टलिस्ट कर रही है।
I want your direct feedback on various issues…take part in the survey on the ‘Narendra Modi Mobile App.’ pic.twitter.com/hdshOPnOEY
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2019
पीएम मोदी के नमो ऐप पर लोगों से उनके संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी है। पीएम मोदी कई बार सांसदों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने के बारे में कह चुके हैं। इसके अलावा वह सांसदों से सरकारी डेटा को लेकर नमो ऐप पर ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी कह चुके हैं।
नमो एप के जरिए कई सवाल पुछे गए जिसमें से एक था, क्या 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन का कोई असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्वच्छता, रोजगार, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, मंहगाई, भ्रष्टाचार और किसान कल्याण पर भी सवाल किए गए थे।