सेन्ट्रल डेस्क- बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद आज यानि 18 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कीर्ति आजाद 15 फरवरी को कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
साल 2015 में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले सांसद कीर्ति आजाद को बीजेपी ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद लगातार ख़बरें आ रहीं थीं कि वो कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कीर्ति आजाद ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि जनता की राय पर ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया था और उनके इस फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी अपराध के बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था। कीर्ति आजाद का कहना है कि वे पिछले 10 महीनों से अपने क्षेत्र के हर गांव घूमे और लोगों से उनकी राय ली, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया।
कीर्ति आजाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बिहार महागठबंधन में गणित बिगड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में समर्थन दिया था, जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें महागठबंधन में शामिल किया था। महागठबंधन में शामिल होने के बाद मुकेश ने अपने गृह क्षेत्र दरभंगा से चुनाव लड़ने का दावा ठोका था, लेकिन कीर्ति आजाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस भी दरभंगा सीट पर दावा कर सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=omakwFFwMes