‘सार्वजानिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान’ ने गुरुवार को राज्यों के खाद्य सचिवों और अधिकारियो की बैठक को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया रेडियो पर कहा कि ‘पीडीएस के इंट्रीग्रेटेड मैनजमेंट के तहत राशन कार्डो की एक केंद्रीय संग्रह केंद्र बनाया जायेगा ताकि राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली सुविधा जरूरतमंद लोगो को मुहैया हो सके।’ मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी बात पे जोर देते हुए कहा कि ‘सरकार में एक देश, एक राशन कार्ड होना चाहिए।’
https://www.youtube.com/watch?v=UOMLmZ7wu0Q
पासवान ने आगे कहा की’ देशभर में पोर्टिबिलिटीकी सुविधा शुरू की जाएगी जिससे सुनिश्चित हो सके कि सभी लाभार्थियों को खासकर प्रवाशी लोगो को देश में कही भी सार्वजानिक वितरण प्रणाली (PDS) का राशन मिल सके। इसके साथ सरकार ऐसी व्यस्वस्था करेगी, जिसमे एक ऑनलाइन एकीकृत सिस्टम बनाया जायेगा इस सिस्टम में राशन कार्ड का डाटा स्टोर होगा और राशन कार्ड में (यूनिक) यानि की एक पहचान नंबर भी दिया जायेगा ताकि फर्जी नक़ल के राशन कार्ड बनाने वालो पर पाबन्दी लगाया जा सके। राशन कार्ड सिर्फ उसे ही मिले जो इसके हकदार हो।