देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले अब चिंता की वजह बनते जा रहे हैं। देश के कई राज्यों में स्थिति काबू से बाहर होती दिख रही है। इसे लेकर पहले भी केंद्र सरकार की तरफ से हिदायते दी गई थीं। वहीं आज पीएम मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। इस दौरान महामारी की ताजा स्थिति के साथ ही देश भर में जारी टीकाकरण अभियान पर भी समीक्षा की गई। पीएम मोदी ने प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कोरोना नियंत्रण के कदमों की समीक्षा की गई। साथ ही पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और तेज करने औऱ प्रभावी ढंग से कोविड कंट्रोल की हिदायत दी है।
पीएम मोदी के कोविड को लेकर की गई बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हिस्सा लिया। दरअसल महाराष्ट्र देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। आंकड़ों की मानें तो देश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में करीब अस्सी फीसदी केस केवल महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस राज्य पर केंद्र सरकार भी ज्यादा फोकस कर रही है। वहीं इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को एक बार फिर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है।