भारत में कोरोना संक्रमण लगातार रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में अब तक का सबसे बड़ा नए केसों का आंकड़ा सामने आया है। भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक हुआ है। 24 घंटे में देशभर में कुल 1 लाख 31 हजार 968 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 780 मरीजों की मौत भी हुई है। इस बीच 61 हजार 899 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। इससे एक दिन पहले 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित हुए थे।
इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गया है। इनमें 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 67 हजार 642 मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 79 हजार 608 मरीज एक्टिव केस के तौर पर इलाज करा रहे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोरोना डेथ रेट भी 1.29 फीसदी हो गई है।
सबसे अहम बात ये कि भारत में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल के नाम शामिल हैं। वहीं बढ़ते संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की है। बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देश के लोगों में जागरूकता बढ़ाने को भी कहा है।