Breaking News
Home / ताजा खबर / किसानों ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- बात नहीं मानी तो और तेज होगा आंदोलन

किसानों ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- बात नहीं मानी तो और तेज होगा आंदोलन

करीब 38 दिन से दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार को चेतावनी देते हुए किसानों ने अब ये साफ कर दिया है कि वो अब अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे. उन्होंने बताया कि वो आने वाली। 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे.

पूरे देश से की ये अपील
इसी कड़ी में किसान नेता मनजीत सिंह राय ने बताया कि, वो हम 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे.’इसके साथ ही उन्होंने देश के लोगों से अपील की कि वो छह से लेकर 20 जनवरी तक किसानों के समर्थन में पूरे देश में प्रदर्शन करें.वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को ‘आजाद हिंद किसान दिवस’ के रूप में मनाएंगे.

‘ज़िद छोड़े सरकार, किसानों से करे बात’

वहीं प्रदर्शन में मौजूद एक और किसान नेता ओंकार सिंह ने कहा कि, ‘हमें यहां पर धरना देते हुए 37 दिन हो गए है. इसलिए अब सरकार को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए. इन परिस्थितियों में बुजुर्गों समेत किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार को इस बारे में कोई चिंता नहीं है.’

ठंड के साथ हालात हो रहे हैं खराब
किसान नेता हरमीत सिंह कादियान ने बताया कि, ‘ जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है. तो हमने प्रदर्शन करने वाले सभी भाइयों के लिए वाटरप्रूफ टेंट के इंतजाम किए हैं. साथ ही हम उन्हें गरम पानी और कंबल भी मुहैया करवा रहे हैं. हासिल करने करीब एक हजार महिलाओं के ठहरने के लिए टेंट और बिस्तर के इंतजाम किए गए हैं.’ 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply