Breaking News
Home / ताजा खबर / तालिबानियों का बढ़ता आतंक, हवाई अड्डे पर नहीं बची पैर रखने भर की जमीन

तालिबानियों का बढ़ता आतंक, हवाई अड्डे पर नहीं बची पैर रखने भर की जमीन

अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत स्थापित होने के बाद C17 लड़ाकू विमान के जरिए पहले 40 और फिर 120 कर्मचारियों को भारत वापस लाया गया था। जानकारी के मुताबिक अभी भी 210 भारतीय काबुल के हवाई अड्डे पर भारत सरकार द्वारा मदद की आस लगाए बैठे हैं। दिन प्रतिदिन तालिबानियों के बढ़ते खौफ ने सभी का जीना दूभर कर दिया है।

वहां से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग बेहद डरे और घबराए हुए हैं। तालिबानियों ने इनकी आईडी कार्ड चेक की है और तलाशी ली है इसके बाद से सभी 210 भारतीय बेहद डरे हुए हैं। पिछले दिनों 90 भारतीयों को ब्रिटिश दूतावास के एयरलिफ्ट ऑपरेशन में काबुल से निकाला गया था लेकिन 210 लोग काबुल एयरपोर्ट पर ही रह गए।

सभी भारतीयों को अब केवल C7 ग्लोबमास्टर प्लेन का इंतजार है जिससे कि वह वापस भारत जा पाए। तालिबानियों के बढ़ते दहशत से सभी अमेरिकी सैनिकों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 6000 अमेरिकी सैनिक काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद हैं लेकिन फिर भी तालिबानियों का आतंक बराबर बना हुआ है।

तालिबानियों का दहशत लोगों पर इस कदर बढ़ रहा है कि हवाई अड्डे पर पैर रखने की भी जगह नहीं है। लगभग 1 हफ्ते बाद अफगानिस्तान का नजारा दिल दहला देने वाला है। इस भीड़ पर काबू पाने के लिए तालिबानी लगातार फायरिंग कर रहे हैं जिसमें कि कई लोगों की जान जा चुकी है।

About news

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com