बदमाशों ने दया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के दुरंतो एक्सप्रेस में सवार सेना के एक जवान के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और वहीँ जान जवान ने विरोध किया,तो बदमाशों ने चलती ट्रेन से उसे फेंक दिया।घायल होने के बावजूद भी जवान भाग रहे बदमाशों से भिड़ गया।उसके बाद बदमाशों ने जवान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला दिया।जिसके बाद गंभीर रूप से घायल जवान का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।फिलहाल सराय रोहिल्ला थाना पुलिस मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
दुरंतो एक्सप्रेस से वह जयपुर जा रहा जवान
इस मामले में घायल जवान की पहचान गांव कलिंगा के भिवानी निवासी कुलदीप के रूप में हुई है।बता दें कि वह सेना के राजपुताना राइफल में सिपाही है।उसकी जम्मू-कश्मीर में तैनाती थी।जहां पर से उसका तबादला जयपुर में हुआ था।बता दें कि 19 दिसंबर को दुरंतो एक्सप्रेस से वह जयपुर जा रहा था।वहीं सुबह करीब पौने चार बजे ट्रेन दया बस्ती स्टेशन से आगे निकली।तो उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी।रफ्तार कम होने के कारण तीन बदमाश ट्रेन में सवार हो गए थे।
सिपाही की हालत बनी नाजुक
आपको बता दें कि बदमाशों ने कुलदीप से फोन लूट लिया और विरोध करने पर बदमाशों के साथ कुलदीप की हाथापाई हो गई।जिसके बाद तीन बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था।घायल होने के बावजूद वह भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया था।जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से पेट, सीने, गर्दन और पीठ पर वार कर दिया।बाद में ट्रैक की देखभाल करने वाले कर्मचारियों की नजर घायल जवान पर पड़ी,तो पुलिस ने कुलदीप को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उसे दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।बता दें कि सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है।