Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर, नाले उफनाए तो कहीं बह गई सड़क

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर, नाले उफनाए तो कहीं बह गई सड़क

आज सुबह उत्तरखंड के कई इलाको में हुई मूसलाधार बारिश से स्थानीय लोगों के जनजीवन को बुरी तरह चपेट में ले लिया हैं। बताया जा रहा है कि यहां बरसाती नाले उफान पर आ गए और पहाड़ी इलाको में सड़क ही बह गई।

वहीं दूसरी ओर खबर मिली की चंपावत जिले में  कई मीटर तक सड़क बह गई हैं। तो वहीं पिथौरागढ़ में बारिश से एक मकान ढह गया। जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए है।

https://www.youtube.com/watch?v=ZQCsSesuxQQ&t=11s

बारिश से चांपावत जिले के टनकपुर में उफनाए की रोड़ा नाले में पीलीभीत निवासी बाइक युवक बहने से बचा, जबकि उसकी बाइक पानी में बह गई। भारी बारिश के चलते वहां के यातायात के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी। सरकार इस आपदा से निपटने के लिए राहत कार्य में जुटी है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply