आज सुबह उत्तरखंड के कई इलाको में हुई मूसलाधार बारिश से स्थानीय लोगों के जनजीवन को बुरी तरह चपेट में ले लिया हैं। बताया जा रहा है कि यहां बरसाती नाले उफान पर आ गए और पहाड़ी इलाको में सड़क ही बह गई।
वहीं दूसरी ओर खबर मिली की चंपावत जिले में कई मीटर तक सड़क बह गई हैं। तो वहीं पिथौरागढ़ में बारिश से एक मकान ढह गया। जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए है।
https://www.youtube.com/watch?v=ZQCsSesuxQQ&t=11s
बारिश से चांपावत जिले के टनकपुर में उफनाए की रोड़ा नाले में पीलीभीत निवासी बाइक युवक बहने से बचा, जबकि उसकी बाइक पानी में बह गई। भारी बारिश के चलते वहां के यातायात के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी। सरकार इस आपदा से निपटने के लिए राहत कार्य में जुटी है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR