Breaking News
Home / ताजा खबर / औरंगाबाद में ट्रक ने मारी कार में जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत

औरंगाबाद में ट्रक ने मारी कार में जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत

औरंगाबाद में NH-139 पर भीषड़ सड़क हादसे हो गया।बता दें कि इस हादसे में दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह कार सवार 4 लोग अरवल से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे, तभी ऊब गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।जिसके चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक शक्श गंभीर रूप से घायल हो गया।फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव निकालने की कोशिश में जुटी है।हाईवे पर जाम लग गया है और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।पुलिस के मुताबिक हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हुई है।इसमें मृतकों की पहचान केरल के वार्कन जेरी निवासी ग्लैडसन जॉर्ज तथा डेविड जॉर्ज के रूप में हुई है।बता दें कि दोनों पटना के दीघा में रहते थे।कई सालों से औरंगाबाद के कर्मा रोड़ स्थित चेतना पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे।तीसरे मृतक डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह का साला दीपक था।डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह अपने साले दीपक और स्कूल के दो शिक्षक के साथ अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे और जैसे ही उनकी गाड़ी भरूब भट्ठी के पास पहुंची,तभी सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।यह हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल स्थानीय लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com