Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना,कहा- सापा ने दंगाइयों को बांटे टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना,कहा- सापा ने दंगाइयों को बांटे टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में दंगाइयों को टिकट दिए हैं।एसपी का टिकट पाने वालों की लिस्ट उठाकर देख लीजिए,उसमें कई सारे जाने-पहचाने दंगाइयों के नाम साफ पढ़ने को मिल जाएंगे।उन्होंने कहा ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी हुई है।

इसके अलावा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे,वंशवादी राजनीति होती थी,लेकिन अब उन सब पर रोक लग गई है।अब यूपी में सिर्फ विकास की बात होती है और किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है और अगर कोई भी ऐसा करने की जुर्रत करेगा,उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों ने 5 साल के दौरान प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया है और बिना भेदभाव के नौजवानों को नौकरी दी है और बेटियों की सुरक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाया है।आगे उन्होंने कहा कि विकास के कामों को आगे बढ़ाया है।सहारनपुर में मां शाकुंभरी के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी तो मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का काम शुरू किया है।वहीं अलीगढ़ में भी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया।हम अपने कामों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं और उम्मीद है कि जनता उन पर अपनी मोहर लगाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि बीजेपी ने साल 2017 में सत्ता में आने से पहले अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था,जिसमे हमने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को मुद्दा बनाया था।आगे उन्होंने कहा प्रदेश में उससे पहले वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति थी।इस राजनीति को बढ़ावा देकर वे लोग गरीब किसानों और आम लोगों का शोषण कर रहे थे।हर तीसरे दिन प्रदेश में दंगा होता था।इसके चलते विकास के पहिए थमे हुए थे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply