उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के” नाम लिखाओ अभियान” पर चुनाव आयोग ने मैनपुरी के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मामले में तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में यह मामला गंभीर नज़र आ रहा है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की गई है।वहीं इसी से जुड़ी एक याचिका उच्च न्यायालय में की गई है,जिसमें बोला गया है कि सपा की तरफ से तीन सौ यूनिट फ्री बिजली के लिए नाम लिखाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे आधार कार्ड और राशन कार्ड में दर्ज नाम लिखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस मामले में याचिकाकर्ता ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग कर दी है।जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मामले की रिपोर्ट तलब की गई है।इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश पर अपर निर्वाचन आयुक्त डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि मैनपुरी की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग की नजर इसलिए भी है क्योंकि यहां से अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।ऐसे में आयोग की मंशा ये जानने की है कि शिकायत सही है या फिर नहीं।
आपको बता दें कि सपा का मैनपुरी में वर्चस्व जग जाहिर है। वहीं बीते चुनाव से पहले जहां पर चारों विधानसभा सीटें तथा एक संसदीय सीट सपा के खाते में रही है,तो बीते विस चुनाव में सिर्फ भोगांव सीट पर ही भाजपा जीत सकी।ऐसे में सपा से जुड़े मामलों को लेकर मैनपुरी अहम है।