Breaking News
Home / खेल / इंदौर टेस्ट से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रैंस, दिया बड़े बयान

इंदौर टेस्ट से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रैंस, दिया बड़े बयान

बांग्लादेश से T-20 सीरीज जीतने के बाद भारत अब बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खलेगा। टेस्ट सीरीज की शरुवात गुरुवार से हो रही है। पहला टेस्ट इंदौर मे खेला जएगा। होलकर स्टेडियम अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले की अगवानी के लिए तैयार है। विराट ने बुधवार को सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

किसी को हल्के में नहीं ले सकते :-
भारत ने बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था, जिसमें विराट को आराम दिया गया था और रोहित ने उनकी जगह टीम इंडिया की कमान संभाली थी। विराट की माने तो, ‘भले ही टी-20 में हम सीरीज जीते, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। कोई भी टीम बेहतर कर सकती है।’

पांच टेस्ट सेंटर पर क्या बोले कप्तान :-
कप्तान कोहली ने कहा कि इंदौर में 2016 में हुए पहले टेस्ट मैच को देखने काफी लोग आए, लेकिन बाकी स्टेडियम में कम लोग आते हैं। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को सबसे ऊपर रखने के लिए यह मेरा विचार है कि 5 टेस्ट सेंटर होने चाहिए।’ कोहली ने हाल ही में कहा था कि देश में कम से कम पांच टेस्ट सेंटर होने चाहिए ताकि लोगों को स्टेडियम आकर मैच देखने के लिए प्रेरित किया जा सके।

टीम की सफलता का राज :-
बकौल कोहली, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह का भरोसा, खुद पर विश्वास और आपसी समझ खिलाड़ियों के बीच है, उसी के दम पर टीम इंडिया लगातार बेहतर कर पा रही है। यही वजह है कि जब कोई खिलाड़ी मैदान पर उतरता है तो उसके दिमाग में होता है कि उसका प्रदर्शन ही टीम को फायदा पहुंचाएगा।’

 


 

गेदबाजों की तारीफ की :-
विराट ने कहा, ‘उमेश ने जिस तरह की शानदार गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में की, मोहम्मद शमी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत फिलहाल फिट नहीं हैं, इशांत पिछले दो साल से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टेस्ट में हमारी सफलता का राज संभवत: यही है कि किसी एक जगह पर लगातार गेंद फेंकना और दूसरे गेंदबाजों का विकेट लेना।’

पिंक बॉल से होगी थोड़ी मुश्किल :-
इंदौर के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है जो कि डे-नाइट फॉर्मेट में होगा। भारत पहली बार किसी डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है जिसमें पिंक बॉल से मुकाबला खेला जाएगा। विराट ने कहा, ‘पिंक बॉल से खेलने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। यह पहला ही मुकाबला है और अभी थोड़ा समय देने की जरूरत है।’

https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com