भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के नाम को बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। मुकाबले से पहले इस इस नव निर्मित स्टेडियम का देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया है। इस मौके गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि मोटेरा स्टेडियम को आत्यधुनिक तकनीक से निर्मित किया गया है। यहां लाल और काली मिट्टी के कुल 11 पिच तैयार की गई है जिससे कि खिलाड़ी दोनों तरह के कंडिशन को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस कर सकें।
वहीं इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1 लाख 10 हजार है, जो दुनिया का कोई भी स्टेडियम इतनी र्दशकों की क्षमता नहीं रखता है। मोटेरा से पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का स्टेडियम दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता जिसकी क्षमता 1 लाख र्दशकों के बैठाने की थी।
वहीं इस स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को आधुनिक बनाया गया है। मूसलाधार बारिश की स्थिति में भी सिर्फ 30 मिनट में पिच को सुखाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जिम, स्विमिंग पूल और आधुनिक ड्रेसिंग रूम भी बनाया गया है।
#india. #gujraat. #moterastadium