Breaking News
Home / ताजा खबर / IPL-2020: आरसीबी ने की जीत से शुरुआत, नहीं चला कप्तान विराट का बल्ला।

IPL-2020: आरसीबी ने की जीत से शुरुआत, नहीं चला कप्तान विराट का बल्ला।

विराट कोहली की टीम ने जीत के साथ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से शिकस्त दी है। आरसीबी ने एसआरएच को 164 रन का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 19.4 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गयी।। वहीं इस मैच के साथ ही विराट कोहली के नाम के साथ एक और खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। विराट कोहली आईपीएल में किसी टीम को 50 मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स, गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 50 से ज्यादा मैच जिताने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। दरअसल धोनी सीएसके को 100 मैच जिताने वाले लीग के एकलौते कप्तान हैं।

लीग के पहले ही मैच में जीत हासिल करने में
आरसीबी को सबसे ज्यादा मदद मिली युजवेंद्र चहल से…स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। उन्होंने फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे को पवेलियन भेजकर जीत की राह आसान कर दी। दरअसल एक वक्त था जब मैच में इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर ली थी। लेकिन चहल ने अपनी धारदार गेंदबाजी से न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। चहल ने विजय शंकर को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया था। इस मैच के लिए चहल को ही मैन ऑफ द मैच चुना गयाl

खास बात ये की इस मैच में सबसे महंगे खिलाड़ी कोहली कोई खास योगदान नहीं दे पाए। कोहली 13 बॉल पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए। वहीं आरसीबी के लिए सबसे सस्ते खिलाड़ी देवदत्त पल्लीकल ने अपने डेब्यू मैच में 42 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

उधर हैदराबाद टीम के कप्तान वॉर्नर भी सिर्फ 6 रन बनाकर उमेश यादव के हाथों रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। उधर बेयरस्टो भी तीन बार जीवनदान मिलने के बावजूद हैदराबाद को नहीं जिता सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। जॉनी बेयरस्टो ने 61 और मनीष पांडे ने 34 रन बनाते हुए पारी को संभालने की कोशिश तो की लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पंहुचा सके। मैच में तीन बार आरसीबी के फील्डर्स ने 40, 44 और 60 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो के कैच छोड़े थे।

हैदराबाद की टीम की हालत कितनी खस्ता रही इसका अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ही सिमट गई। आरसीबी के लिए चहल ने 3 विकेट, नवदीप सैनी और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट डेल स्टेन ने भी हासिल किया। लिया।

https://youtu.be/6e3Ii1NT2z8

आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। उन्होंने एरॉन फिंच के साथ 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। फिंच ने इस मैच में 29 रनों की पारी खेली। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने भी 51 रनों की पारी के साथ लीग में अपनी 34वीं फिफ्टी लगाई।

About Sakhi Choudhary

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com