News Desk
सभी के लिए अपने शरीर का देखभाल करना जरूरी माना गया है लेकिन आज के दौर-भाग वाले युग में येअस्मभव सा होता जा रहा है। खुद का ध्यान ना रखने के कारण सेहत के साथ-सथ स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी में एक समस्या है चेहरे पर ब्लैकहेड्स पड़ जाना। जिससे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। यदी आपको भी इस समस्या से निजात पाना है तो जानिए कैसे आप टूथपेस्ट का उपयोग कर के पा सकते है निजात –
पहले जानि किस कारण से होते है ब्लैकहेड्स –
जब हमारी स्किन के पोर्स ऑयल, बैक्टिरिया और डेड स्किन के कारण सेल्स बंद हो जाते है। तो ब्लैकहेड्स पड़ जाते है। अधिकतर ये समस्या ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है। इसके अलावा ये काफी बार धूल ताथ गंदगी के कारण भी हो जाती है।
जान लें कैसे टूथपेस्ट को करें ब्लैकहैट्स पर प्रयोग –
दोस्तों आपका ज्यादा वक्त नहीं लगेगा ब्लैकहैट्स को हटाने में, सिर्फ कुछ मिनट में ही इस समस्या से निजात पा सकती है। इसके लिए टूथब्रश लें और इसमें थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं। इसके बाद इस ब्रश को हल्के हाथों से धीरे-धीरे ब्लैकहैट्स में रगड़े। जैसे आप अपने दांतो पर रगड़ते है।