उत्तर प्रदेश बीते रविवार को प्राकर्तिक आपदा से हुआ भयानक हादसा 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। घटना में कई अन्य भी घायल हुए। 7 लोगो की कानपुर में मौत हो गई उसी समय 7 लोगो की फतेहपुर में भी मौत हुई है जबकि झांसी में 5, जालौन में चार, हमीरपुर गाजीपुर में दो और जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात व चित्रकूट में भी 1,1 व्यक्ति की मौत हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रशासन ने प्राकर्तिक घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके बचाव व् जागरूकता के लिए सुझाब दिए तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा से मारे गये लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने का निर्देश दिया है। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली और 34 लोग मारे गये है। 24 घंटे के अंदर 32 लोगो की जान जाना यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला प्रशासन और सरकार ने पीड़ितों के परिवार को हौसला देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है।