ओलंपिक में देश का नाम रोशन कर चुकी साक्षी मलिक और कुश्ती में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीत चुकी साक्षी को कुश्ती संघ की ओर से सोमवार को नोटिस भेजा गया। साक्षी को यह नोटिस इसलिए भेजा गया क्योंकि वह बिना किसी की इजाजत के राष्ट्रीय कैंप छोड़ कर चली गई।
गौरतलब यह है कि इस कारण से 25 खिलाड़ियों को निष्कासित किया जा चूका है। आपको बता दें लखनऊ के सपोर्ट स्टाफ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 45 में से 25 खिलाड़ियों को बिना इजाजत ट्रेनिंग छोड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया।
इन 25 खिलाड़ियों में से साक्षी मलिक (62 किलो भारवर्ग), सीमा बिसला (50 किलो भारवर्ग), किरण (76 किलो भारवर्ग) ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को जवाब देने के लिए बुधवार तक का वक्त दिया गया है।
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/3GZgjeLneVE